FeaturedJamshedpurJharkhandNational

बारिश के बाद जल जमाव से ग्रस्त क्षेत्रों का विधायक सरयू राय ने दौरा किया

जेएनएसी एवं जुस्को अधिकारियों को नालों की उड़ाही के लिए निर्देश दिया

जमशेदपुर । पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने कल शाम को हुई भारी बारिश के बाद उत्पन्न हुए जलजमाव की समस्या को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को के अधीन आने वाले इलाकों में भ्रमण कर स्तिथि का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। श्री राय ने नामदा बस्ती, नानक नगर, बारीडीह शक्तिनगर, मिथिला काॅलोनी, गढा़बासा के महुलबेड़ा चैक, बागुननगर के कृष्णा रोड आदि क्षेत्र का दौरा किया। गढ़ाबासा स्थित महुलबेड़ा चैक के पास नाला धंस गया है, जिसके कारण दो दुकानें और एक घर गिर गया है। बारीडीह, शक्तिनगर में भी लोगों के घरों में पानी घुस जाने की शिकायत मिली। श्री राय ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से बात कर विभिन्न नालों में जमा हुए कचरों की सफाई सड़क पर फैल गये गंदगी की सफाई शीघ्र कराने का निर्देश दिया।

श्री राय ने गोलमुरी, नामदा बस्ती और नानक नगर क्षेत्र में भ्रमण किया इस दौरान नाला में 2 फीट से ज्यादा मलबा भरे होने की जानकारी मिली। विधायक श्री राय ने जुस्को के प्रबंध निदेशक को दूरभाष पर वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा इसे शीघ्र साफ करवाने की बात कही। जुस्को के प्रबंध निदेशक ने आश्वस्त किया कि शीघ्र इसका समाधान करवाएंगे। भ्रमण के दौरान निजी सचिव सुधीर सिंह, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा, आसीम पाठक आदि मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button