पीपल प्लान कैंपेन” कार्यक्रम के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा स्थित प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान में पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित “पीपल प्लान कैंपेन” कार्यक्रम के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य श्री राजीव रंजन टोपनो के कर कमलों द्वारा हुआ |
डी. टी.आई के सेवारत व्याख्याता शीलभद्र जी ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर विभिन्न शाखाओं से कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया है, प्रशिक्षण में आमंत्रित मास्टर ट्रेनर अजय कुमार मिश्रा ने विषय 73 वा संशोधन तथा समावेशी विकास में पंचायत राज्य संस्थाओं की भूमिका एवं आंकड़ों पर प्रकाश डाला , वही मास्टर ट्रेनर सुशांत कुमार ने 15वें वित्त आयोग के प्रमुख अनुशंसा एवं निधियों का विश्लेषण दिया , साथ ही महिला मास्टर ट्रेनर दीपिका बेरा ने विकेंद्रीकृत नियोजन एवं व्यवस्था पर चर्चा की | प्रतिभागियों ने बताया कि 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम से विशेष ज्ञान अर्जित कर योजनाओं को क्रमबद्ध तरीके से व्यवहार में लाकर झारखंड के प्रत्येक गांव का सम्पूर्ण उत्थान ही इस प्रशिक्षण का अंतरिम लक्ष्य है|