FeaturedJamshedpurJharkhand

पानी के लिए मचा हाहाकार सूचना मिलते ही पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह

डिमना चौक के बगल में स्थित आदर्श नगर में गंदा पानी पीकर छः वर्षीय बालक बड़का गोराई का हुआ तबीयत खराब , पानी के लिए मचा हाहाकार सूचना मिलते ही पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह । मानगो डिमना चौक के ठीक बगल में स्थित आदर्श नगर में एक सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है और जब कभी पानी आता है तो पानी इतना गंदा और बदबूदार रहता है कि किसी काम का वह पानी नहीं रहता है स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी से अवगत कराया। स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को बताया कि वें अपनी शिकायत पेयजल स्वच्छता विभाग के विभाग के कनीय अभियंता को बार-बार किए लेकिन वें उनकी बात को अनसुना कर देते हैं और मामले का ठीकरा एनएचएआई के संवेदक ऊपर फोड़ देते हैं जिसके चलते एक सप्ताह से आज तक मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया और लोग शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय महिलाओं ने बताया दूर दराज से पानी ढो कर लाने से हम लोगों का तबियत बिगड़ गया है स्थानीय निवासी राजू गोराई ने बताया उसके छः वर्षीय बेटे बड़का गोराई का तबीयत गंदा पानी पीने से खराब हो गया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने दूरभाष पर कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को मामले की जानकारी देकर टूटे हुए पाइप का मरम्मत अभिलंब करवाने को कहा। साथ ही कहा कि अगर जल्द शुद्ध जलापूर्ति नहीं होगी और स्थानीय लोगों का समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह , विनय साहू, शिव शाह, सूरज प्रसाद, चंदन मंडल, साधना गोराई ,उषा मंडल ,रीता देवी ,सुनीता देवी, रवि यादव ,ऋषि यादव ,हर्ष यादव, अरुण यादव ,रंजन शर्मा ,संजय गोराई ,विशाल मंडल, सुशील यादव ,महादेव यादव, अंकित प्रसाद, निरंजन कुमार, निर्मल देवी, दीपक गोराई, विनोद सिंह ,प्रमोद यादव, हर्ष प्रसाद, मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker