FeaturedJamshedpurJharkhand

पाथपुर पंचायत के मोहनपुर गाँव की हरिजन बस्ती में जलजमाव में कुणाल षड़ंगी ने की मदद


बहरागोड़ा के पाथपुर पंचायत के मोहनपुर गाँव की हरिजन बस्ती में आज भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पानी बस्ती के घरों में घुस गया, जिससे मकानों के गिरने की संभावना उत्पन्न हो गई थी।
बस्तीवासियों ने अपनी परेशानी पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से साझा की। कुणाल षड़ंगी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जलजमाव को दूर करने के लिए एक जेसीबी को मौके पर भेजा। जेसीबी ने खुदाई कर एक नाले का निर्माण किया, जिससे जल निकासी की व्यवस्था की गई और बस्तीवासियों को राहत मिली।

मौके पर सरोज मैटी, तपन ओझा, रवि बेहरा, लिपु सिंह, गौतम ओझा और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button