पाकिस्तान के युद्ध में फतह के 50 वर्ष पूरे होने पर सेना के द्वारा विजय का प्रतीक अग्नि मशाल का मानगों की पावन धरती पर पहुंचने पर भाजपा नेता ने जमकर किया स्वागत ।
जमशेदपुर। विकास सिंह ने विजय का प्रतीक अग्नि मशाल में पुष्प अर्पित किया , मौके में सभी धर्म और समुदाय के लोग एकत्रित होकर भारत माता की जय और वंदे का गगनभेदी नारा लगाकर अग्नि मशाल का जोरदार स्वागत किया। विकास सिंह ने कहा कि जिस विजयी युद्ध को हम सभी देख नहीं पाए जिस पल का सुखमय आनंद नहीं प्राप्त हो सका । आज वह सपना सेना के जवानों ने पूरा कर दिया। सेना के जवानों के द्वारा मानगो की पावन धरती से जब विजय का प्रतीक अग्नि मसाल गुजरा तो हम सभी का गौरव से सीना चौड़ा हो गया । विजयी प्रतीक अग्नि मशाल के स्वागत में मुख्य रूप से विकास सिंह दुर्गा दत्ता, सुशील शर्मा ,राम सिंह कुशवाहा ,विजय ओझा ,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सागिर, नंदकिशोर प्रसाद, मोहम्मद गुफरान, राजेश साहू, गोपाल यादव, हेमंत सिंह, संतोष चौहान, लक्ष्मण सिंह, लकी सिंह सरदार मुख्य रूप से शामिल हुए।