पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को मिली बड़ी सफलता
प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम सहित दो गिरफ्तार
दो एके-47 राइफल सहित भारी मात्रा में एके -47 का मैगजीन और गोली बरामद
तिलक कुमार
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार तत्पर रहते हैं और उन्हें सफलता भी मिलती है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की पुलिस टीम को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है। पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस के नेतृत्व में गोईलकेला थाना क्षेत्र के जंगली पहाड़ी इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम उर्फ नाजोम और उसके सहयोगी बिरसा खांडाइत को दो एके -47 राइफल और भारी मात्रा में गोली बारूद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एक पुलिस टीम का गठन किया, जिसमें सैफ – 57 सशस्त्र बलों को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम अपने दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ गोईलकेला और आनंदपुर थाना क्षेत्र मैच चल रहे विकास कार्य को बंद करने और संवेदकों से लेवी मांग करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके आधार पर सोमा हेंब्रम और उसके साथी को पुलिस टीम ने बड़ी ही तत्परता के साथ गिरफ्तार किया गया ।
नक्सली संगठन से बरामद हथियार और गोली
एके-47 दो, एके 47 का तीन मैगजीन, एके 47 एक-47 80 राउंड गोली, ₹50000 नगदी, लवी का रसीद, 315 बोर राइफल का 30 जिंदा गोली, 6 मोबाइल फोन, एक हीरो मोटरसाइकिल।
गिरफ्तार सोम हेंब्रम उर्फ नाजोम का अपराधिक की इतिहास
गोइलकेरा कांड सँ० 15/24 धारा-25(1-A)/25(1-AA) 26(3)/35 आर्म्स एक्ट एवं 17सी0एल0ए0 एक्ट। 2. बंदगांव थाना कांड संख्या 24/21 धारा 147/148/149/307/120बी0भा0द0वी010/13 यू0ए0पी0एक्ट एवं 17 सी0एल0ए एक्ट समेत एक दर्जन से भी अधिक केस दर्ज है।