FeaturedJamshedpurJharkhandNational
पश्चिमी सिंहभूम सोनुआ थानाक्षेत्र में डबल मर्डर, आपसी विवाद में एक दम्पत्ति की पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर किया हत्या
पश्चिमी सिंहभूम सोनुआ थानाक्षेत्र से डबल मर्डर की घटना सामने आई है। सुदूर क्षेत्र में स्थित एक वनग्राम में आपसी विवाद में एक दम्पत्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर देने की घटना हुई है। सोनुआ थानाक्षेत्र के बेहरबिंदा गाँव के पास स्थित रोवादिरी वनग्राम की यह घटना है। आपसी विवाद में पड़ोसियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने पर सोनुआ थाना पुलिस ने गाँव पहुँचकर दोनों मृतकों के शवों को किया बरामद किया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय मुंगडू चाम्पिया और उसकी पत्नी 45 वर्षीय मरीयम चाम्पिया के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है और बच्चों और महिलाओं को छोड़कर गाँव के पुरुष लोग गाँव में नहीं हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।