FeaturedJamshedpur
पश्चिमी सिंहभूम जिये में तेजी से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, कई लोग पड़े बीमार
जमशेदपुर; पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड के उड़नचौका- गोंडासाई गांव में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल गया है. गांव में दर्जनों लोग डायरिया के प्रकोप में आ गये हैं. इसके बाद उन्हें सोनुआ अस्पताल में भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है. ईधर सोनुआ अस्पताल की ओर से मेडिकल टीम द्वारा गांव में मेडिकल कैम्प लगाने की भी तैयारी किया जा रहा है. ईधर पोड़ाहाट पंचायत के मुखिया अजित माझी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पराव माझी से मिलकर गांव में मेडिकल कैम्प लगाने का आग्रह किया.