चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मिलकर चाईबासा में व्यवसायियों के लिए 500000 का मुफ्त चिकित्सा लाभ के लिए उनसे कहा गया साथ में खासमहाल एवं लीज समिति के चेयरमैन इम्तियाज खान के द्वारा चाईबासा में हो रहे लीज की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। उसके बाद उद्योग समिति के चेयरमैन छोटेलाल तामसोय के द्वारा चाईबासा में हो रहे उद्योग संबंधित समस्या और साथ ही व्यवसायियों के पलायन की बात रखी गई। मुख्यमंत्री ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और सभी बातों को सहज ता पूर्वक समझाया और जल्द ही इस पर समाधान के लिए आश्वासन दिया और शीघ्र ही रांची में चेंबर के प्रतिनिधि की सहभागिता के लिए भी कहा इस डेलिगेशन में रघुनंदन फिरोजी वाला पंकज आहूजा कमल लाठ मोहित सुल्तानिया साथ ही अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Related Articles
रक्षा-सूत्र संस्था की अध्यक्ष ज्योत्सना सरकार मनोनीत
January 22, 2025
न्युवोको विस्टास ने वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर्ज की
January 22, 2025
“अबचल नगर गोबिंद गुरु का, नाम जपत सुख पाया राम”
January 22, 2025
साकची श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष बने गिरधारी लाल खेमका
January 22, 2025