तिलक कु वर्मा
चाईबासा;पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में यूआईडी-जिला परियोजना पदाधिकारी श्री शोभन चौधरी के द्वारा यूआईडी कार्य हेतु सभी बीआरपी/सीआरपी के चिन्हित सहकर्मियों को आधार से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी स्कूली छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क आधार पंजीकरण तथा अद्यतन का कार्य जिला के सभी बीआरसी केंद्र में किया जाएगा। उक्त के संचालन हेतु पश्चिमी सिंहभूम शिक्षा विभाग को 36 यूआईडी किट उपलब्ध करवाया गया है। उक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजन का उद्देश्य सभी बीआरसी में आधार बनाने के कार्य को प्रारंभ करना है, जिससे बच्चों का बैंक खाता खुलवाने तथा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाने के कार्य में तीव्रता आएगी।