पलासबनी गांव में रोटरी क्लब ने मनाया सामुदायिक दिवस
जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर द्धारा पलासबनी गांव में स्थित रोटरी विविध सेवा केंद्र में लड़कियों, बच्चों, माताओं, शिक्षकों, फुटबॉल खिलाड़ियों और पलासबनी के निवासियों के साथ सामुदायिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मधुमिता संतरा, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन पीपी डॉ केटी भथेना, चेयरपर्सन रोटेरियन जी राममूर्ति एवं हरप्रीत मारवाह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि क्लब द्धारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठायें। इस दौरान क्लब के सदस्यों द्धारा बच्चों के बीच स्वेटर भी वितरित किया गया। आरवीएसके प्ले स्कूल के बच्चों द्धारा आदिवासी संगीत वाद्ययंत्र वादन के साथ-साथ गांव की युवा लड़कियों द्वारा संथाली पारंपरिक गीत के साथ नृत्य किया। इस अवसर पर रोटेरियन रतन जगन्नाथ संतरा ने गांव में पौधरोपण के लिए सरपंच व मुखिया को 200 बांस के पौधे भेंट किए। मौके पर प्रमुख रूप से रोटेरियन अरुणा तनेजा, रिटा. कैटी गब्बा, संतोष रंजन, मोना बहादुर, राजेश प्रसाद और कंचन आदि उपस्थित थे।