FeaturedJamshedpurJharkhand
पलामू पुलिस के शकुशल मुक्त कराया अपहत मुकेश साहू।
अदिति सिंह
पलामू;पलामू पुलिस ने सिमडेगा पुलिस से मिली सूचना के बाद अपहृत मुकेश साहु को सकुशल मुक्त करा लिया है। इस मामले में अपहृत के परिचित गढ़वा के रमकंडा निवासी विक्की सिंह सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाताओं को दी है। बताया कि गुरूवार को सिमडेगा पुलिस अधीक्षक डा. शम्स तबरेज ने सिमडेगा के एक युवक के अपहरण कर लेने की सूचना मिली थी। उसके बाद पलामू पुलिस ने करवाई कर मुकेश साहू को सकुशल बरामद कर लिया।