FeaturedJamshedpurJharkhand

सत्ता के लालच में लोग स्वभिमान को गिरवी रख दिया है : कन्हैया सिंह

जमशेदपुर। रविवार को आजसू पार्टी की पंचायत सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन लुआबासा धानचटानी फुटबाल मैदान में हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो और धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड महिला अध्यक्ष संगीता कुमारी ने किया।
कार्यक्रम में झामुमो और कांग्रेस छोड़ सैकड़ों युवा और महिलाए आजसू पार्टी में शामिल हुई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने बताया की आजसू पार्टी जन सेवा में विश्वास करती है। जनता के हित में जनता के सुख दुख में साथ खड़ा रहने का और इस क्षेत्र के साथ साथ इस राज्य के मूल विषयो के साथ राज्य के समुचित विकास का संकल्प लेकर पार्टी के प्रति समर्पण ही मेरा मूल उद्देश्य है।

बैठक में बतौर अतिथि आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की सत्ता के लालच में लोग स्वभिमान को गिरवी रख दिया है क्योंकि राज्य के ताजा हालात किसी से छुपा नहीं है। एक तरफ राज्य के मुखिया भ्रष्टाचार के रूप में जेल चले गए तो सत्ता बचाने के लिए विधायक ही पलायन कर गए। एसी परिस्थिति में युवाओं के साथ न्याय की उम्मीद क्या करेंगे, जहा विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के लिए लाइन लगाए बैठे है तो अस्पताल में मरीजों की दुर्दशा और अस्पताल की अव्यवस्था के लिए सीधे सीधे राज्य सरकार जिम्मेदार है और उन सारे कुव्यवस्था को दूर करने के लिए आजसू पार्टी को मजबूत करे और पार्टी मजबूत हुआ तो निश्चित ही इस राज्य से कुव्यवस्था दूर हो जाएगी।

उक्त अवसर पर अन्य वक्ताओं में मुख्य रूप से संजय मलाकार, संजय सिंह, राजेश कर्मकार, अप्पू तिवारी, निरंजन महतो, संतोष सिंह, हेमंत पाठक, मनोज गुप्ता, सुधीर सिंह, संगीता कुमारी, मंजू राज, सुमित्रा कर्मकार, संगीता कर्मकार, आकाश सिन्हा, प्रमोद चौबे, समेत अन्य मौजूद रहे।
झामुमो नेता राजन महतो अपने सैकड़ों युवा साथी शामिल हुएऔर कांग्रेस छोड़ सैकड़ों लोग आजसू में शामिल हुए वही कांग्रेस नेता प्रदीप महतो के नेतृत्व में दर्जनों लोग शामिल हुए तो महिला नेत्री में मीनू कर्मकार के नेतृत्व में सैकड़ों महिला शामिल हुए जो इस प्रकार है ।

राजन महतो, प्रदीप महतो, बंकिम महतो, अंजन महतो, प्रदीप महतो, कुर्मू लोहार, बिमल सिंह,राकेश महतो, ठाकुर दास महतो, शंकर महतो, संभू महतो, शंभू लोहार, सूरज बागत,बाबूलाल महतो, सोना दिभार, दीपांद्र मुन्ना, राकेश महतो, राज सहिस, मंगल हो,कमल महतो, बासुदेव महतो,सुदर्शन महतो, समीर कैबर्टो,विकास महतो, सिवाशिष महतो, वही महिला नेत्री में मीनू कर्मकार,भवानी महतो, कल्पना महतो, मणिमला महतो, मंजू महतो, अंबाती महतो,भवानी महतो, संतोषी महतो, मायना महतो, अंजना महतो, तीनो महतो, मानी महतो, सीमा महतो, बिनती महतो, अंगूरी महतो, तिलकात्मा महतो, रवानी महतो, कविता महतो, गीता महतो के नेतृत्व में रेणुका महतो, जलेश्वरी महतो, मिंटू रानी महतो, सविता महतो, बसंती महतो, अलमानी महतो, बेला महतो, काजल महतो, बिंदु महतो, सीमा रानी महतो, दीपाली धीवर, कमला धीवर, सरस्वती धीवर, सुनीता धीवर, अमिसा महतो, बुद्धि धीवर, कुंती महतो, सुकुनी महतो, पेंडू महतो समेत सैकड़ों महिलाए आजसू पार्टी में शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button