परसुडीह में सरकारी और आदिवासी जमीन पर अतिक्रमण को रोका जाए
जमशेदपुर। परसुडीह के हलुदबनी में रविवार को झारखंड सरकार द्वारा “आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम 2023” के क्रम में जमशेदपुर अंचल मौज हलुदबनी डुंगरी टोला मैदान परिसर पर आयोजित की गई । इस अवसर पर अंचल कार्यालय जमशेदपुर,स्टाॅल में हातु/ग्राम मुंडा नेपा गागराई के अगुवाई में ग्रामीणों की शिकायत पत्र अंचल अधिकारी जमशेदपुर के नाम की गई है कि आपके कार्यालय एवं वरीय पदाधिकारी को ग्रामीणों द्वारा पूर्व में प्रेषित भूमि अतिक्रमण शिकायत पत्रों पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही सरकार व विभाग स्तर पर नहीं किया गया है। दूसरा मांग शिकायत पत्र हो आदिवासियों की पारंपरिक स्वशासन मानकी मुंडा व्यवस्था हेतु प्रखंड परिसर में भवन आवंटित करने ।मानदेय राशि स्वीकृत। सरकार व न्यायालय के न्यायादेश के आलोक स्वीकृत पदो अनुसार मानकी मुंडा व अन्य पदों के नामों की सूची ग्राम सभा के माध्यम से तैयार कर जिला स्तर पर पुनः मंगवाई जाए। हलुदबनीे क्षेत्र में सरकारी जमीन आदि के अतिक्रमण एवं खरीद बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाई जाए बिना ग्राम सभा के आदिवासियों जमीनों की खरीद बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाई जाए।इस अवसर पर मुख्य रूप से जयपाल सिरका,मुंडा रामचंद्र तियू,सिनी हेंब्रम,शंकर गागराई,रैना पूर्ति,दियूरी सनगी बिरूली एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।