FeaturedJamshedpurJharkhandNational

परसुडीह में नजरूल जयंती पर गीत-संगीत की प्रस्तुति ने बांधा समां

जमशेदपुर। परसुडीह स्थित अनुरानन संगीत शिक्षा केंद्र द्वारा विद्रोही कवि नजरूल इस्लाम की 125 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में छात्रों एवं कलाकारों द्वारा उन्हीं के लिखे गीत एवं कविताओं की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की अध्यापिका विदुषी नुपुर गोस्वामी के वक्तव्य एवं नजरूल गीत गायन से हुआ। शहर के प्रतिष्ठित रविन्द्र संगीत गायक राजेन्द्र राज ने नजरूल गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकार अनिता बासु एवं विदिशा नन्दी ने भी गीत प्रस्तुत किया। अनुरानन के विद्यार्थियों में सुमित मुखर्जी, विभाष राणा, सौमी दास शर्मा, अपूर्वा घोष, शशि जोशी सात्रा, रूपम मंडल, अंकित पांजा, श्रेयसी दास, सानी घोष, सौरभ राय आदि ने नजरूल गीत, कविताएं एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। तबले पर प्रणव चक्रवर्ती ने सराहनीय संगत की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा वंशीधर गोस्वामी ने किया।

Related Articles

Back to top button