FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में समस्याओं का सर्वे करने पहुंचे मौलाना अंसार खान

इजाज अहमद
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान को ओल्ड पुलिया रोड वेस्ट सैफुल्ला मस्जिद के बस्ती वासियों ने अपने क्षेत्र में बुलाकर रोड ,नाली, बनाने एवं स्ट्रीट लाइट लगवाने और बिजली के पोल के बारे में सर्वे कराया| बस्ती वासियों ने कहा बिजली के पोल रोड के बीचो बीच लगा हुआ है और एक पोल काफी झुक चुका है उस पोल पर (11000) की लाइन और( 440) की लाइन है जब हवा चलती है पोल हिलने लगता है इसके चलते बस्ती में कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है| दूसरी और यहां रोड और नाली बना हुआ नहीं है जिसके चलते बारिश होने पर पूरे में पानी भर जाता है आने जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सर्वे करने के बाद अंसार खान ने बस्ती वासियों से कहा मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस क्षेत्र में रोड और नालियों को बनवाया है और जो रोड और नाली बनने के लिए बचा है मंत्री बन्ना गुप्ता को लिखकर दे कर उन्हें अवगत करा दिया जाएगा|। इंशाल्लाह मुझे उम्मीद है मंत्री बन्ना गुप्ता आपके क्षेत्र नाली और और रोड बनवाने का काम करेंगे| दूसरी और अंसार खान ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अमीर हमजा से फोन पर बात करके पोल के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कल लिखकर दे दीजिएगा पोल का काम करा दिया जाएगा।

अंसार खान ने सभी बस्ती वासियों से कहा बिजली विभाग सभी ऑफिसर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मैं सभी बस्ती वासियों से रिक्वेस्ट करता हूं जिन जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है वह ऑफिस में जाकर जमा कर दें सभी यह कोशिश करें महीने का महीना साथ के साथ बिजली का बिल जमा कर दिया करें| जिससे आप सभी लोगों को बिजली विभाग द्वारा हमेशा सहयोग मिलता मिलता रहेगा। बस्ती वासियों में मास्टर मोहम्मद मोईन, मास्टर मोहम्मद खुर्शीद, ऑडियल पब्लिक स्कूल के संस्थापक अब्दुल मजीद, हाजी मोहम्मद याकूब, हाजी इरफान खान, हाशिम अंसारी उर्फ बाबू अली, शमशेर खान, कमरुद्दीन, अबरार खान, आबिद खान आमिर खान इकबाल खान रहमतुल्लाह मोहम्मद नदीम मोहम्मद वसीम ध्वनि साबुन वाले मोहम्मद तौकीर आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button