FeaturedJamshedpur

पदक विजेता मीराबाई और बजरंग बने अमृतांजन हेल्थकेयर के ब्रांड एंबेसडर

जमशेदपुर। टोक्यों 2020 ओलंपिक चैंपियंस में वेटलिफ्टिंग की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कुश्ती् में कांस्यं पदक विजेता बजरंग पुनिया को अमृतांजन हेल्थकेयर ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह भारत की हेल्थकेयर इंडस्ट्री में समृद्ध विरासत वाली 128 वर्ष पुरानी कंपनी है। ये ओलंपिक चैंपियंस, कंपनी के एडवांस्ड बॉडी पेन मैनेजमेंट उत्पा्दों जिनमें बैक पेन रोल-ऑन, जॉइंट मसल स्प्रे और पेन पैच शामिल हैं, के पोर्टफोलियो का विज्ञापन करेंगे। इस संबंध में अमृतांजन हेल्थकेयर लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एस. शंभु प्रसाद ने कहा कि अमृतांजन हमेशा दर्द प्रबंधन उत्पादों में अग्रणी रहा है, और वर्षों से दर्द से प्रभावी राहत के लिए भारत का विश्वसनीय विकल्प है। अमृतांजन हेल्थकेयर लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी मणि भगवतीश्वरन ने कहा कि मीराबाई और बजरंग भविष्य की पीढ़ी के रोल मॉडल और युवा प्रतीक के रूप में उभरे हैं। वे दर्द या असफलताओं के बावजूद कभी हार न मानने की भावना का प्रतीक हैं और यह एक ऐसा मूल्य है जिससे हमारा ब्रांड प्रतिध्वनित होता है। इस सहयोग और एथलीटों की कहानियों के माध्यम से हम इस तथ्य को उजागर करना चाहते हैं कि दर्द को दूर किया जा सकता है और यह आपको अपने सपनों को प्राप्त करने से नहीं रोके।

Related Articles

Back to top button