पत्रकार पर फर्जी तरीके से तमंचा दिखा केस दर्ज करने के विरोध पर बारा विधायक ने घूरपुर थाना मे समर्थको संग बैठे धरने पर
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211209-WA0021-674x470.jpg)
घूरपुर। घर से निहत्थे पकड़ कर तमंचा और कारतूस दिखाकर एक पत्रकार को जेल भेजे जाने से नाराज विधायक बारा डॉ अजय कुमार ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग घूरपुर थाने पहुंच धरने पर बैठ गए । लगभग डेढ़ घंटे बाद एसपी यमुनापार थाने पहुंचे और धरने पर बैठे विधायक से बात चीत की तो विधायक ने एसओ को निलंबित करने की मांग की साथ ही फर्जी तरीके से जेल भेजे गए पत्रकार की मामले की जांच की मांग की । जिस पर एसपी ने आश्वस्त किया तब जाकर विधायक समर्थकों के साथ धरने से हटे ।
घूरपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी देवकृष्ण द्विवेदी विगत 20 दिन पूर्व अपने घर मे करछना के युवक को पकड़कर उसके पास तमंचा पकड़े जाने की सूचना दी थी । साथ पकड़े गए युवक का हाथ बांध जेब मे तमंचा रखकर वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था । जिसे पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया था और जांच करवाया तो मामला स्पस्ट नहीं हो पाया । मंगलवार के दिन घूरपुर पुलिस ने उक्त पत्रकार देवकृष्ण द्विवेदी को घर से निहत्थे पूरे गांव के सामने से पकड़ थाने लाया और फर्जी तरीके से लिखा पढ़ी मे बुधवार के दिन दो कारतूस और एक तमंचा दिखाकर केस दर्ज कर जेल भेज दिया। देवकृष्ण को फर्जी तरीके से जेल भेजने की सूचना पर परिजनो और अन्य आक्रोशित पत्रकारों ने बारा विधायक डॉ अजय को पत्र देकर न्याय किए जाने की मांग की। तो थानेदार से बातचीत किए तो थानेदार अपनी मनमानी पर ही रहे जिससे नाराज़ विधायक पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने और एस ओ कों निलंबित करने की मांग करते हुए अपने सैकडों समर्थकों के साथ विधायक डॉ अजय घूरपुर थाने पहुंच गए और दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए । विधायक के धरना पर बैठने की सूचना जिले के पुलिस अधिकारियों को हुई तो हड़कम्प मच गया । लगभग डेढ़ घंटे बाद एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित घूरपुर थाने पहुंचे और धरने पर बैठे विधायक से बात किये तो विधायक ने आरोप लगाया कि जब देवकृष्ण को पकड़ा गया तो उसके पास कोई तमंचा नहीं था ,लेकिन जब जेल भेजा गया तो उसके पास तमंचा कहा से आया इसकी जांच होनी चाहिए ।और एसओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ।जिस पर एसपी ने भरोसा दिलाया कि एसएसपी से बात कर निष्चित ही कार्रवाई की जाएगी । एसपी के अस्वासन पर विधायक समर्थकों के साथ हटे। और चेतावनी दी कि यदि निलंबित नहीं किया गया तो भारी संख्या में समर्थको के साथ धरना पर बैठा जायेगा।