FeaturedJamshedpurJharkhandNational

देश के खिलाड़ी जिस सम्मान के हकदार हैं वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है उनका और उत्साह बढ़ाने की जरूरत है : एसएस पी

जमशेदपुर । जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन ने सामुदायिक केंद्र में 23 वी सीनियर झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया समापन 26 नवंबर को होगा इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से लगभग 25 टीमों ने भाग लिया राज्य भर के 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर पहुंचे
अध्यक्ष हरभजन सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया जबकि महासचिव जेपी सिंह ने विस्तार से टूर्नामेंट कराने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
इस टूर्नामेंट में अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल थे जबकि वशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह केपीएस कदमा के निदेशक शरद चंद्र रामगढ़ जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष बलजीत सिंह राष्ट्रीय राइफल शूटर और बिल्डर विकास सिंह अंतरराष्ट्रीय साइकिल चालक सतबीर सिंह सम्मानित तिथि थे
अपने संबोधन में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने टूर्नामेंट आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के खिलाड़ी जिस सम्मान के हकदार हैं वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है खिलाड़ियों का और उत्साह बढ़ाने की जरूरत है
चैंपियनशिप के इस उद्घाटन समारोह में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के मानद महासचिव जेपी सिंह झारखंड बास्केटबॉल कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी भी उपस्थित थे पहले दिन 18 मार्च खेले गए जिसमें जमशेदपुर ने सरायकेला के 55 28 से हराया अखिलेश ने जमशेदपुर टीम के लिए 22 अंक बनाए आयोजन समिति के प्रमुख आरिफ आफताब थे।

Related Articles

Back to top button