FeaturedJamshedpur
पति पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत लेकर पत्नी पहुंची कदमा थाना
सेन्हा भाटाचार्य
कदमा: अपने पति पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत लेकर पत्नी पहुंची कदमा थाना। पत्नी ज्योति साहू ने बताया कि उनके पति राजीव साहू पर बीते दिन अमित साहू, गौतम साहू और प्रीतम साहू द्वारा अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे उनके पति बुरी तरह घायल हो गए और उनके सिर पर गहरी चोट आई। ज्योति साहू ने बताया की पुराने विवाद को लेकर उनके पति पर हमला किया गया है। बताया कि साढ़े तीन लाख रुपए उन्होंने दिया था जिसे अब तक नहीं वापस किया गया है। इसी विवाद को लेकर उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ है। फिलहाल राजीव साहू की लाज एमजीएम में चल रही है।