FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि योग परिवार द्वारा टेल्को में योग जागृति सह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

जमशेदपुर। पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा टेल्को में योग जागृति सह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली की शुरुआत टेल्को रॉकेट पार्क से हिंदी और भोजपुरी भाषा के जाने-माने साहित्यकार अनिरुद्ध त्रिपाठी ‘अशेष ‘ और पतंजलि चिकित्सालय के सुप्रसिद्ध वैद्य डॉ. मनीष डूडिया ने संयुक्त रूप से तिरंगा ध्वज और भारत स्वाभिमान ध्वज दिखाकर किया। यह रैली टेल्को रॉकेट पार्क से शुरू होकर के खड़ंगाझार मार्केट होते हुए पुनः रॉकेट पार्क में समाप्त हुई। रैली से पूर्व योग जागृति के लिए खड़े होकर किए जाने वाले विभिन्न योगाभ्यास किए गए जिसका संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने किया। अपने संबोधन में अनिरुद्ध त्रिपाठी ‘अशेष’ ने कहा कि जिस तरह से विश्व के सभी समस्याओं का समाधान योग है उसी तरह से लोकतंत्र के मजबूती के लिए मतदान का अतिशय महत्व है। उन्होंने बताया कि भारत के बड़े राज्यों में शामिल बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र में मतदान का प्रतिशत कम होना वास्तव में चिंताजनक है। मतदाता जागरूकता के लिए किया गया यह आयोजन सराहनीय है। रैली का संचालन पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार कर रहे थे। मौके पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, वरिष्ठ योग शिक्षक शिव प्रसाद सिंह, अजय वर्मा, अशोक शर्मा उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उमापति लाल दास ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अबनी प्रताप सिंह, श्रद्धा देवी, राजेश कुमार लाल, अमरनाथ, योगेंद्र पांडेय, प्रतिमा देवी, मीनू झा, उजाला कुमारी, प्रतिमा सारंगी, प्रिया कुमारी, शिवाय सिसोदिया, रामकृष्ण गोविंद, राम फलक चौधरी, विसर्जन शर्मा, हरिहर राय, सौरभ दुबे, मुनि राज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button