पटेल महा परिवार ने 22 प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित, अभिभावक हुए भाव विभोर फोटो-पटेल परिवार

जमशेदपुर। पटेल महा परिवार के तत्वावधान में सोमवार को छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल भवन में कुल 22 छात्रों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने 10वीं व 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। सम्मान स्वरुप इन्हें मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। बतौर अतिथि डॉ अमर कुमार सिंह, डॉ वकील सिंह, संजय कुमार, मधुलिका मेहता, कृष्ण मुरारी महतो
एवं विद्या भूषण सिंह ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने प्रतिभावान बच्चों से समाज व देश की तरक्की में भरपूर सहयोग करने को कहा।
ऊंची डिग्री हासिल करने के बाद देश के भीतर ही रोजगार के अवसर सृजन करने की अपील की गई। छात्रों ने एक दूसरे का हौसला अफजाई करते हुए संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। स्वागत भाषण महासचिव संजीव सिन्हा ,संचालन अध्यक्ष धर्मवीर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।
मौके पर सत्येंद्र चौधरी, मुकेश सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, रमेश कुमार, जेपी सिंह, मुकेश करन, शैलेश सिंह,
संजय सिंह, बैद्यनाथ कुमार, विश्राम प्रसाद, अनिल सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा। सम्मानित छात्रः वेदिका चंद्रा,
प्रियांशी, तनु कुमारी, अशी कुमारी, पूजा कुमारी, करिश्मा कुमारी, कृति वर्मा, सिमरन,स्तुति कुमारी, निशा चौधरी, निशिता मेहता, अक्षत सिंह, आयुष सिंह, देवांग कुमार, विशाल कुमार, हर्ष स्नेह, आयुष कुमार, आशीष कुमार, हर्ष नारायण एवं जी माधवेंद्र मेहता