ChaibasaFeaturedJamshedpur
पटमदा से टाटा की ओर आ रही बस ने मारी टक्कर बाइक सवार दोनों युवक की मौत।ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जमशेदपुर;बोड़ाम थाना अंतर्गत टाटा पटमदा मार्ग पर टाटा की ओर आ रही बस ने बाइक को टक्कर मारी जिसमे दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी। जिसमे बोटा निवासी निरंजन सिंह नामक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी जबकि दूसरा व्यक्ति सतेंद्र सिंह की मौत TMH अस्पताल में आज दोपहर करीब 10.30 में हुई इसकी सूचना जिला पार्षद स्वपन महतो को मिली जिसके बाद स्वपन महतो ने पुलिस को इसकी सूचना दी स्थानीय ग्रामीणों ने पूरा सड़क जाम कर दिया था जिससे काफी देर तक जाम लगा रहा जिसके बाद जिला पार्षद स्वपन महतो और उनकी टीम ने ग्रामीणों को समझा कर जाम को हटवाया और मृत शरीर को लेकर पोस्टमार्टम हाउस ले गए