FeaturedJamshedpur

न्यू केबल टाउन में शीशम बॉयज क्लब ने की गणेश जी की पूजा अर्चना।

जमशेदपुर; गोलमुरी न्यू केबल टाऊन में शीशम रोड में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव का आयोजन किया गया शीशम बॉयज क्लब 2004 से लगातार इस पूजा का आयोजन करते आया है ।क्लब के मेंबर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हर वर्ष 3-4 दिनों तक गणेश जी की पूजा एवम अन्य बहुत सारे कार्यक्रम का आयोजन। किइस जाता है लेकिन इस वर्ष यह पूजा सिर्फ एक दिन के लिए ही रहेंगी क्योंकि क्लब का मानना है कि कोरोना काल मे उन्होंने बहुत से अपने लोगो को खोया है इस लिए इस वर्ष पूजा सिर्फ 1 दिन का रहेगा एवम 11 सितंबर को गणेश महाराज का विसर्जन कर दिया जाएगा।आज के पूजा में सुमित कुमार सिंह,कौशिक घोष,अभिषेक सिंह,शैलेश सिंह,राजकुमार,बिट्टू झा,सन्नि सिंह मनीष कुमार,निशु सिंह,संजय कुमार, देव कुमार, अमित सिंह,नामित सिंह,बंटी सिंह एवम अन्य केबल टाउन के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button