FeaturedJamshedpurJharkhandNational

न्यायमूर्ति के पी देव के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया

झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री के पी देव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे न्यायिक जगत और अधिवक्ता जगत की अपूर्णीय क्षति बताया है।

श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि न्यायमूर्ति देव ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य के रूप में अधिवक्ताओं के हितों की बराबर रक्षा की तथा उनके हितों के लिए बराबर कार्य किया वही उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में भी न्यायमूर्ति देव ने शानदार कार्य किए, कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए।

श्री शुक्ल ने न्यायमूर्ति श्री देव के रांची निवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि के श्रद्धांजलि अर्पित किया।

श्री शुक्ल ने उनके निधन को अपनी निजी क्षति बताते हुए कहा है कि वे मेरे अच्छे मित्रो में थे। श्री शुक्ल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया है और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।

Related Articles

Back to top button