FeaturedUttar pradesh

बच्चों को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में किया जागरूक

उत्तर प्रदेश। हाथरस 29 दिसंबर को विकास खण्ड मुरसान के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला शक्ति केंद्र,बाल विवाह टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन खंड विकास अधिकारी नीरज कुमार गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उनके द्वारा बाल संरक्षण योजनाओं की सराहना की गई तथा बच्चों से संबंधित योजनाओं को समस्त विभागों से प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा कि कोई बच्चा योजना से वंचित न रह पाए। बच्चे मजबूत होंगे तो हमारा देश मजबूत होगा।
संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों से संबंधित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न, वन स्टॉप सेंटर, कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098) के साथ पोक्सो एक्ट 2012 बच्चों का संरक्षण करने, दुर्व्यवहार एवं शोषण रोकने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रिओं से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार एवं शोषण करने वाले अधिकतर उनके रिश्तेदार या जान पहचान वाले ही होते हैं। जिससे बच्चे संकोच बस अपनी बात कह नहीं पाते और उनका शोषण होता रहता है, ग्राम स्तर पर ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं में बच्चों से संबंधित अधिनियम एवं योजनाओं के बारे में ग्राम सभा के परिवार एवं जनमानस को जागरूक एवं संवेदनशील कर बच्चों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं को खत्म करना है और किशोरी दिवस में बालिकाओं को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी देना अति महत्वपूर्ण है। जिससे बच्चे अपने आप को विषम परिस्थितियों में बचने एवं विरोध करने हेतु सक्षम हो सकें।
विधि सह परिवीक्षा अधिकारी दीपक कुमार द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015, निराश्रित महिला पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई बाल सम्मान कोष के साथ बच्चों के सर्वाेत्तम हित के लिए कार्य कराने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सुनहरी लाल, मुख्य सेविका सरला देवी, उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, आउटरीच कार्यकर्ता कैलाशचन्द्र तथा मुरसान विकासखंड की आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही

Related Articles

Back to top button