FeaturedJamshedpur

नुवोको जोजोबेरा सीमेंट प्लांट कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक वेतन समझौता हस्ताक्षरित

जमशेदपुर। मंगलवार को नुवोको विस्टस कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों के लिए लंबित वेतन समझौता (लॉन्ग टर्म सेटलमेंट) नुवोको प्रबंधन एवं जेसीपी एंप्लाइज यूनियन के बीच हस्ताक्षरित हुआ।

ज्ञात हो विगत 17 नवंबर 2020 को इसी संदर्भ में यूनियन और प्रबंधन के बीच एक मेमोरेंडम आफ सेटेलमेंट साइन हुआ था। इसे अंतिम रूप देते हुए विस्तृत समझौते के प्रारूप पर हस्ताक्षर किया गया।
समझौते के मुताबिक कर्मचारियों के वेतन में औसतन ₹11000 की बढ़ोतरी होगी। जबकि न्यूनतम बढ़ोतरी ₹8127 एवं अधिकतम बढ़ोतरी ₹16278 की होगी। समझौते की अवधि 4 वर्ष की होगी। जोकि जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 तक प्रभावी होगा।

समझौते के मुख्य बिंदु

न्यूनतम गारंटीड बेनिफिट MGB मूल वेतन का 12%। 31 दिसंबर 2019 को महंगाई भत्ता बेसिक में पूर्ण रूप से समायोजित किया जाएगा। शिक्षा भत्ता 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपए प्रतिमाह किया गया। वाहन भत्ता 1800 से बढ़ाकर 2000 रुपए प्रतिमाह किया गया । धुलाई भत्ता ₹900 से बढ़ाकर ₹1010 प्रतिमाह किया गया। इंसेंटिव बोनस पुनरीक्षित बेसिक का 8% प्रतिमाह भुगतान होगा। सेटलमेंट अलाउंस में ₹1903की बढ़ोतरी की गई।।एलटीसी को ₹30000 से बढ़ाकर ₹35000 किया गया
।एनुअल इंक्रीमेंट (वार्षिक बढ़ोतरी) में ₹100 की बढ़ोतरी की गई है।

इसके अलावा कर्मचारी पुत्रों के नियोजन हेतु 31 मई 2022 तक नियोजन नीति बन जाएगीl इसके बाद उसे लागू किया जाएगा।

समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की ओर से मुंबई मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंट्री हेड एचआर सुश्री मनीषा केलकर चीफ ऑफ मैन्युफैक्चरिंग श्री संजय जोशी सीनियर वीपी एचआर श्री संदीप पांडे एवं स्थानीय प्रबंधन की ओर से प्लांट हेड श्री उमा सूर्यम एचआर हेड मिनेश डाकवे फाइनेंस हेड अभिजीत मंडल आईआर मैनेजर अनिल गोस्वामी सीनियर मैनेजर एचआर आलोक बाजपाई एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय जनरल सेक्रेटरी विजय खान डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी वाइस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति एवं सुनील शुक्ला ने हस्ताक्षर किए।

इस वेतन समझौते का लाभ कुल 80 कर्मचारियों को मिलेगाl कर्मचारियों को पिछले 24 महीने का एरियर का भुगतान किया जाएगा एरियर की राशि न्यूनतम 175000 से लेकर अधिकतम ₹3,30000 तक की होगी l जिसका भुगतान 15 दिनों के अंदर कर्मचारियों के खाते में भेज दी जाएगी।
समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे जी ने प्रबंधन का आभार प्रकट किया एवं कहा कि आज के परिवेश में और वह भी सीमेंट उद्योग में मात्र 4 साल के लिए इतना अच्छा वेतन समझौता अपने आप में एक कीर्तिमान है ll उन्होंने कहा कि जोजोबेरा में यूनियन और मैनेजमेंट की टीम एक साथ मिलकर कंपनी और कर्मचारियों के हित में आगे भी इसी तरीके से काम करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker