FeaturedUttar pradesh

नाली खंडजो रोड मनरेगा तालाब काँलोनी नाम पर गबन


नेहा तिवारी
प्रयागराज;शंकरगढ़ सरकार भ्रष्टाचार रोकने की चाहत में जितनी कवायद कर ले सब कुछ फेल ही नजर आता है। हम बात कर रहे हैं जिले में मनरेगा में आए दिन आने वाले कार्यो में गोल माल की यह मामला प्रयागराज जिले के विकास खंड शंकरगढ़ के लखनपुर पंचायत का है। जहां पूर्व प्रधान ने सरकार के लाखो रुपये गमन किया है। पूर्व ग्राम प्रधान ने गाव के विकास कार्यो के नाम पर लाखो रुपये का गमन किया जिसका खुलासा गांव के ही स्थानीय निवासी बाबा राम नाथ तिवारी उर्फ रामदास ने किया है जिससे उन्होने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान वगैर कार्य के पैसे का या फेरी किया है। जो मौके पर कार्य नही हुआ। बता दे कि गाव के अंदर नाली खडन्जा समेत व सीसी रोड के नाम पर लाखो रूपये का गमन किया है हालाकि इस मामले में जिलाधिकारी से और जिला विकास अधीकारी ,खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ में लिखित रुप में शिकायत की गई है वही इस मामले को खंड विकास अधिकारी शंखरगढ़ ने गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जल्द ही मामले का जाँच करा कर कार्यवाही की जाएगी। जो भी मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button