FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रोटी बैंक के प्रमुख मनोज मिश्रा के नेतृत्व एम जी एम अस्पताल के मरीजो और उनके आश्रितों को गर्म कपड़ा वितरण किया गया

जमशेदपुर। बढ़ती ठंड को देखते हुए रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट ने एमजीएम अस्पताल मे भर्ती गरीब मरीजों एवं उनके सैकड़ो परिजनों को गर्म कपड़े और कंबल प्रदान किये गये। जेपीएस की प्राचार्या नमिता अग्रवाल एवं प्रेम लता अग्रवाल के सौजन्य से उक्त कंबल वितरित किया गया। गायनिक वार्ड, मेडिसिन वार्ड सहित अस्पताल के फुटफाथ मे सोने वाले गरीबो को भी कम्बल ओढ़ाया गया। इस अवसर पर रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा कि बढ़ते ठंड का प्रकोप गरीबो के लिए किसी अभिशाप से कम नही है, होता है, ऐसे मे गर्म कपड़े और कम्बल ही इन वर्गो के लिए सहारे का काम करता है। उन्होने कहा रोटी बैंक का यह अभियान लगातार जारी है, बड़ाबाकी गांव मे भी गरीब बच्चो एवं सबर वर्गो के बीच गर्म कपड़े बाँटे गये है। कार्यक्रम मे मौजूद जेपीएस की टीचर डॉक्टर पूनम ने इस कार्य को मानवता और मानव प्रेम का सच्चा स्वरुप बताया। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ डाक्टर पूनम, अनीमा दास, सरोज देवी, निखिल झा, रोहित कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button