नारायणा क्लिनिक साकची में मुफ्त मेगा ईसीजी शिविर का आयोजन 31 अगस्त को
जमशेदपुर। हृदय रोगों की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान हेतु ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल, जमशेदपुर द्वारा संचालित नारायणा क्लिनिक, आमबगान, साकची में एक मेगा मुफ्त ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी) शिविर का आयोजन शनिवार 31 अगस्त को सुबह 8 बजे से किया जा रहा है। इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। शिविर में प्रशिक्षित चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहेगी जो कि रिपोर्ट की त्वरित जांच और परामर्श प्रदान करेगी। इससे संबंधित जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए 9507202020, 8210825689 नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं। इस संबंध में सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ परवेज आलम ने बताया कि ईसीजी परीक्षण हृदय की विद्युत गतिविधि का मापन करता है और यह हृदय संबंधी रोगों की प्रारंभिक पहचान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। समय पर ईसीजी परीक्षण से हृदय रोगों के जोखिम को कम किया जा सकता है और आवश्यक उपचार को आरंभ किया जा सकता है। वही फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने बताया कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक इस सुविधा को पहुंचाना है और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।