FeaturedJamshedpur

कोल्हान शिक्षित बेरोजगार टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष के.पी. तिवारी ने बांटा कंबल

जमशेदपुर। सुधा डेयरी चौक पर बढ़ती ठंठ के मद्देनजर कंबल वितरण का कार्यक्रम अध्यक्ष के.पी.तिवारी की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश्वर पाण्डेय सम्मिलित हुए। इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद राय, कोल्हान प्रभारी श्री राणा सिंह, श्री सुनील सिंह, श्री सुशील सिंह, श्री बी.पी.सिंह, श्री ध्रमेन्द्र सिंहा, श्री कुंदन सिंह, यूथ इंटक के सरायकेला जिलाध्यक्ष श्री लालबाबू सरदार, कार्यकारी अध्यक्ष श्री जितेंद्र मिश्रा आदि लोग शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने चालकों को सुरक्षित रहने और सवारियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रेरणा दी। उन्होंने ने चालकों को एकजुट होकर अपनी समस्याओं के समाधान ढूंढने की दिशा में प्रयास करने का मूलमंत्र दिया। अपनी रोजीरोटी का ध्यान रखते हुए शहर में बढ़ती हुई प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया। श्री के. पी. तिवारी ने कहा कि आंटो ड्राइवरों की दिन प्रतिदिन की समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में कार्य करने का प्रयास होगा। इस मौके विनोद राय, श्री राणा सिंह ने भी अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में चालक मौजूद थें। कंबल ग्रहण करने उपरांत सभी चालकों ने जिलाध्यक्ष सह युनियन अध्यक्ष का धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button