FeaturedJamshedpurJharkhand

नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी जमशेदपुर ने दर्जनों नेत्रहीन दिव्यांगो को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक, स्मार्ट स्टिक पाकर खुश हुए दिव्यांग

जमशेदपुर। वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन की ओर से लौहनगरी के दर्जनों दृष्टिहीन दिव्यांगों के बीच स्मार्ट स्टिक का वितरण किया गया। मंगलवार को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी के पहल पर बिरसानगर क्षेत्र के जोन नंबर 5 स्थित द इंजील पेंटेकोस्टल चर्च में 22 से अधिक नेत्रहीन दिव्यांगों को नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के पहल पर एवं सदस्य धवल सेठ के आग्रह पर समाजिक संस्था वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन तथा रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी जमशेदपुर की तरफ से स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया गया।

इस अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नेत्रहीन की डगर कितनी मुश्किल है, इसका एहसास आपको तब होगा जब आप पल दो पल के लिए अपनी आंखें बंद कर कदम बढ़ाने की कोशिश करेंगे। कुणाल ने उम्मीद जताई कि नेत्रहीन भाई-बहनों की डगर को आसान बनाने के लिए यह आधुनिक स्मार्ट स्टिक उनकी मदद करेगा। इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। उन्होंने कुणाल षाड़ंगी, वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी के प्रति आभार जताया।

इस मौके पर चर्च के सदस्य जी आनंद (संस्थापक/अध्यक्ष) पादरी राजकुमार लोहरा, डेनियल पॉल, चंपा पॉल, बिमला पॉल, डेनियल टांडी, एबेनेज़र आनंद, जयशीलन आनंद, कल्पना आनंद, रिचर्ड अब्राहम, हरप्रीत सिंह, रोटरी क्लब रोटरी क्लब स्टील सिटी जमशेदपुर के निकिता मेहता, वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन से अल्फा पारीक, विनिता शाह,पलक भाखरिया, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से धवल सेठ, निर्मल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button