FeaturedJamshedpurJharkhandNational

नशे की धुत में बाईक सवार ने दूसरे बाइक सवार को तेज रफ्तार में मारी टक्कर, दोनो घायल एक गंभीर

चाईबासा। शुक्रवार को अमला टोला सनराइज हॉस्पिटल के समीप मधु बाजार निवासी नीतीश कुमार (18) नाम का युवक अपने बाइक से सदर बाजार के की ओर जा रहा था। वही विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार नीमडीह निवासी सुमित नाम के युवक ने नशे की धुत में तेज रफ्तार में बाइक से जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनो युवक को चोट लगी है। जिसमें नीतीश नाम का युवक बुरी तरह से घायल हो गया। और दोनो बाइक में से एक बाइक पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

इस दुर्घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगो द्वारा युवक को सदर अस्पताल लाया गया। सुमित नाम के युवक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। और उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। यहां से नीतीश (18) को चिकित्सकों द्वारा स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में घायल युवक नीतीश के चेहरे में अंदरूनी चोटे आई है। जिसमे एक साइड से चेहरा दब गया है।

Related Articles

Back to top button