FeaturedJamshedpurJharkhand

नव पदस्थापित एसपी से मिले सुढ़ी समाज के लोग, किया अभिनंदन

आदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिला के नव पदस्थापित पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार से बुधवार को सुढ़ी समाज के लोग मिले। सरायकेला-पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समाज के लोग दोपहर के बाद पहुंचे और एसपी को पुष्पगुच्छ देकर उनका जिले में अभिनंदन किया। इस दौरान जिले के विधि व्यवस्था को लेकर एसपी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से जानकारी ली। वहीं पुलिसिंग को बेहतर करने, क्राईम कंट्रोल, पुलिस के जनता से जुड़ाव आदि विषयों पर सुझाव मांगे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने एसपी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस जिले में अपराधियों और अवैध कारोबारियों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई करेंगे। वहीं उन्होने अपील किया है कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए समाज के प्रबुद्ध जनों और आम नागरिकों को पुलिस से जुड़ना आवश्यक है। एसपी ने कहा कि पुलिस की समाज में अहम भूमिका है। इसलिए पुलिस की कार्य प्रणाली से आम आदमी का जीवन जुड़ा होता है, ऐसे में आमजन को पुलिस से अपेक्षाएं भी बहुत बढ़ रही है। उन्होने कहा कि उन्होने जिले में योगदान देते ही सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है कि ड्यूटि के दौरान लोगो के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करके उनका सहयोग लेकर अपराध तथा अपराधियों और गारकानूनी धंधा करनेवालों पर सख्ती से निपटे। मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल साहू, विक्रम मंडल, सुमित कुमार, शिवम साहू आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button