नवनियुक्ती लखना चौकी प्रभारी द्वारा चलाया गया वाहन की चेकिंग अभियान बकेवर इटावाः
प्रयागराज। जिला इटावा के थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डाँ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार थाना प्रभारी बकेवर राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में नव नियुक्ति चौकी प्रभारी लखना दिनेश कुमार व मय हमराह का0 राजप्रताप सिंह का0 ललित चौधरी का0 दर्शन का0 सुमित के साथ कस्मा लखना में व्यक्ति वाहन चैकिंग करते हुए व पैदल गस्त करते हुए नजर आए। वहीं नव नियुक्ती चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कस्बा लखना का जायजा लिया गया लखना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार व्दारा कस्बा लखना का जायजा लिया गया। लखना चौकी प्रभारी दिनेश कुमार व्दारा कस्बा लखना के दुकानदारो से उनके हाल चाल का जायजा लिया व वाहन चेकिंग अभियान चलाया नियमो को ध्यान में रखते हुए जो व्यक्ति बिना मास्क और हेलमेल के नजर आए लोगो कै हिदायत देकर व चौकी प्रभारी दिनेश कुमार व्दारा परिवहन विभाग के नियमो को समझाते हुए जागरूक किया गया। वही लोगों के नव नियुक्ति चौकी प्रभारी दिनेश कुमार व उनके हमराही का0 राजप्रताप सिंह का0 ललित चौधरी का0 दर्शन का0 सुमित की पूरी पूरी प्रशंसा की।