FeaturedJamshedpurJharkhand

नये डीएसओ ने संभाला पदभार, डीलर एसोसिएशन ने किया स्वागत

जमशेदपुर। फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला कमिटी द्धारा मंगलवार की शाम को अध्यक्ष मोहन साव पारस एवं महासचिव प्रमोद गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व मे नये जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी को अंगवस्त्र एवं फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने आपूर्ति पदाधिकारी से हर समय जिला मे टीम वर्क के साथ कार्य करने की इच्छा जताते हुए चर्चा की। मौके पर प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से सत्यनारायण रजक, विनोद कुमार, रामलाल प्रसाद, बिनोद साव, ओंकार सिंह, रतन लाल गुप्ता, अजय कुमार सिंह, नंदलाल साव, बलराम प्रसाद, विवेक कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, विनय कुमार, मो.सोनु अशरद, मो.तनवीर, पप्पू कुमार, सिकंदर कुमार, रामविलास साव आदि मौजूद थे। मालूम हो कि पूर्वी सिंहभूम के जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी ने मंगलवार को ही पदभार ग्रहण किया हैं। उन्हें एसओआर दीपू कुमार ने प्रभार सौंपा हैं। राजीव रंजन के तबादले के बाद से पूर्वी सिंहभूम में यह पद खाली था। विगत 30 सितंबर को कोल्हान के तीनों डीएसओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की गई थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker