FeaturedJamshedpurJharkhand

जवाहर नगर रोड नंबर 10 B संत कुटिया गुरुद्वारा के बगल में विगत चार दिनों से जलापूर्ति ठप

लापरवाही की हर सीमा पार कर गया है पेयजल स्वच्छता विभाग - विकास सिंह

जमशेदपुर । मानगो के ज्वाहर नगर रोड नंबर 10 B संत कुटिया गुरुद्वारा के बगल विगत चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जिसके का कारण लगभग पचास घरों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास को महिलाओं ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बगल में स्थित गुरुद्वारा जाने में हो रही है लोग सुबह सवेरे पानी के अभाव में स्नान नहीं कर पा रहे हैं जिससे वे गुरुद्वारा में पूजा करने नहीं जा पा रहे हैं । अगल-बगल में पानी का दूसरा विकल्प नहीं रह पाने के कारण पानी की समस्या विकराल हो गई है लोगों को पानी खरीद कर अपना दिनचर्या पूरा करना पड़ रहा है ज्वाहर नगर 10 B में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मौके से ही पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता पंडित महतो को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया लेकिन अनेकों बार फोन करने पर पंडित महतो ने फोन नहीं उठाया विभाग के अधिकारी ने जब फोन नहीं उठाया तो विकास सिंह ने संबंधित संवेदक को फोन कर मामले की जानकारी दिया संवेदक ने बताया कि इंटक वेल में समस्या हो जाने के कारण पानी की सप्लाई में दिक्कत हो गई है जल्द इसका समाधान कर लिया जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि पेयजल स्वच्छता विभाग लापरवाही बरतने एक मिसाल कायम कर दिया है समस्या उत्पन्न होने का इंतजार विभाग करता है और जब समस्या उत्पन्न हो जाती है तो उसके समाधान करने में दो-चार दिन लग जाते हैं और लोगों के पानी की समस्या हो जाती है । विकास सिंह ने नगर निगम के पदाधिकारी को टैंकर से जलापूर्ति करवाने की बात कही। मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, सर्वजीत सिंह, संदीप शर्मा,सुखबीर कौर , स्वर्ण कौर, मंजीत कौर, सविंदर कौर, मनीषा खंडेलवाल, निशा गांगुली, मुख्य रूप से उपस्थित थी ।

Related Articles

Back to top button