ChaibasaFeaturedJharkhand

सेल गुआ अयस्क माइंस मे 60 वां धातुमय खदान सुरक्षा सप्ताह 2022 का उद्घाटन किया गया

गुव। सेल गुआ अयस्क माइंस, बोकारो स्टील प्लांट 60 वां धातुमय खदान सुरक्षा सप्ताह 2022 का  उद्घाटन डीजीएम चाईबासा क्षेत्र के  तत्वावधान में किया गया। सेल गुआ प्रबंधन प्रमुख, मुख्य महाप्रबंधक बिपिन के गिरी और महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन खान सुरक्षा धवज लहरा, दीप प्रज्जवलित व सुरक्षा का प्रतीकात्मक मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि सतर्कता हटी, दुर्घटना घटी। उन्होंने मन,कर्म व वचन से साथ सुरक्षा के नियमों को समझने एवं आत्म साध करना जरूरी बताया । उन्होंने कहा कि जल्दी बाजी एवं ओवर कॉन्फिडेंस के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती है ।

उन्होने सबों को सुरक्षा दीपक जलाते रहने की अपील कर असुरक्षा से लड़ते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सेल गुवा प्रबंधन की ओर सुरक्षा बनाए रखने हेतु सदैव सबों खडे रहने का अश्वासन दिया। साथ सुरक्षा के नई तकनीक को अनुकरणीय बताया ।संबोधन में महाप्रबंधक खान एसपी दास ने कहा कि खान में सदैव सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है ।महाप्रबंधक दीपक प्रकाश ने 60 वां खान सुरक्षा सेल गुवा की मेजवानी मे  होना गर्व की बात है। उन्होने कहा 2003 के बाद पुन 2022 मे फायनल खान सुरक्षा सेल सुरक्षा सेल के तत्वधान में हो रही है।महाप्रबंधक आर के सिन्हा सुरक्षा नियम को फिर से याद कर दुर्घटना को रोके जाने की बात कही। साथ ही जागरुकता उत्पन्न करने एवं सेफ्टी बहुत महत्वपूर्ण बताया । कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक कार्मिक नरेन्द्र झा ने कहा कि कर्मियों को सबसे पहले अपने आपको सुरक्षित रखना है।कल पुर्जों का रख रखाव सही ढंग से करना है। साथ ही सभी कामों को सुरक्षा के दायरे में रह करने की बात श्री नरेन्द्र झा ने कही।यूनियन के प्रतिनिधियों में इंटक नेता दुच्चा टोप्पो, सारंड मजदूर यूनियन के राजकुमार झा व अन्य विचार रखे |मौके पर सेल गुवा सुरक्षा मॉडल कक्ष का उद्धघाटन महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी एवं सेल गुआ प्रबंधन प्रमुख, मुख्य महाप्रबंधक बिपिन गिरी ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ की । कार्यक्रम में प्रिंसिपल डीएवी गुवा डॉ मनोज कुमार के साथ  सेल गुआ के अधिकारियों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम को एकीकृत किया। मौके पदाधिकारियों ने पर सेल कर्मियों के साथ -साथ स्थानीय ग्राम वासी, मानकी, मुंडा व लोगो को स्वागत करते हुए माईनिग से जुडे सबों को सफलता का आधार बता जीवन मे सुरक्षा का महत्व बताया। मौके पर संगीत गीत की प्रस्तुति  संतोष  कु बेहरा, मनमोहन चौबे ने दी ।
मौके पर सीआईएसएफ डीसी राकेश चन्दन, महाप्रबंधक  एस एन पण्डा, स्मृति रंजन स्वाईन, आर के सिन्हा, बीबी कुमार, सुमन कुमार, डा सी के मण्डल, डा ए के अमन डा विप्पलव दास, डा आदित्य परिक, डा एस के सरकार डा प्रियंका रानी पात्रा, सेल अधिकारी निरंजन चौधरी, ताराचन्द मालव के अतिरिक्त महिला समिति की समी सदस्याएं उपस्थित थी। कार्यक्रम मे मच संचालन सेल पदाधिकारी आलोक यादव ने किया ।

 

Related Articles

Back to top button