ChaibasaCRIMEFeaturedJharkhand

नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आने से एक 50 वर्षीय निर्दोष ग्रामीण का मौत देखे वीडियो

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य से लगाए गए आईईडी बम के चपेट में आने से एक और निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गयी। यह घटना नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के लुईया स्थित कैंप से 5 किलोमीटर की दूरी पर घटी हैं। हालांकि यह घटना बुधवार सुबह 10:00 बजे की है लेकिन पुलिस को इसकी सूचना गूरुवार को मिला है,

पुलिस को गुरुवार को सूचना मिलते ही शव बरामद करने घटनास्थल रवाना हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अंतर्गत लुईया गांव निवासी निवासी काण्डे लागुरी बुधवार को जंगल में पत्ता तोड़ने गया था. उसी दौरान पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी प्रेशर बम पर 50 वार्षिय काण्डे लागुरी का पैर पडते ही जोरदार धमाका हुआ। काण्डे लागुरी का दोनों पैर शरीर उड़ गया । इस कारण से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Related Articles

Back to top button