FeaturedJamshedpurJharkhandNational

अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल का चाईबासा के रुंगटा मैरिज हाउस में भव्य रूप से किया गया अभिनंदन

चाईबासा: रूंगटा मैरेज हाउस चाईबासा में चाईबासा के समस्त वैश्य समाज के सदस्यों द्वारा मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी जिसमें मंच पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम गोपाल गुप्ता एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल , कांता प्रसाद सोनी, महासचिव मध्य प्रदेश, महेश साव कोल्हान के पदाधिकारी , रमेश खीरवाल उपस्थित रहे। स्वागत संबोधन व मंच का संचालन रमेश खीरवाल ने किया एवं सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड प्रांत के दौरा सम्पूर्ण वैश्य समाज को अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के साथ जोड़ कर समाज के लोगों को चाहे वो किसी भी छोटे हो या बड़े जगह के हो उनको तथा उनके परिवार जनों को वैश्य समुदाय का लाभ मिल सके चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे स्वास्थ्य या सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को जान सकें यह हमारा प्रयास है बच्चों को उच्च शिक्षा में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है उस भी हम कार्य कर रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष ने सभी से निवेदन किया कि आप सभी महासम्मेलन के साथ जुड़े और लोगों को जोड़ने का प्रयास कर समाज को एकजुट करें वैश्य समुदाय में कुल 375 जातियाँ आती है आप अपने शाखा प्रांत या राष्ट्रीय कार्यालय से सीधे संपर्क कर सकते है अपनी समस्या को बता सकते है चाईबासा में शीघ्र ही एक बैठक आयोजित कर यहाँ भी पदाधिकारी गण का आपके माध्यम से चयन कर संस्था गठित कि जाएगा । बैठक में मंचसीन पदाधिकारी के साथ अनिल मुरारका, गौरीशंकर चिरानिया
राजाराम गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय रोनियार वैश्य महासभा, प्रदीप विश्वकर्मा अधिवक्ता, छोटू लाल गुप्ता रोनियार वैश्य संघ के पदाधिकारी , शिवचरण अग्रवाल, शिव बजाज धीरज अग्रवाल नारायण पाडिया अजय बजाज रुपेश अगरवाल, रितेश चिरानिया, दिलीप खण्डेलवाल संजू गर्ग, अमित मित्तल कुणाल सर्राफ़ संजू अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button