FeaturedJamshedpurJharkhandNational

धूमधाम से मनाई जाएगी काली पूजा

चाईबासा : आमला टोला सार्वजनीन कालीपूजा समिति की एक बैठक आमला टोला में समिति के अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव की अध्यक्षता में रविवार देर शाम को संपन्न हुई, जिसमें 51वीं कालीपूजा के भव्य आयोजन हेतु विगत वर्ष की भाँति सदस्यों के बीच सहयोग कूपन का अनावरण किया गया। इस कूपन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों के बीच उत्साहवर्धन करना तथा आयोजन हेतु कोष एकत्रित करना है।
आमलाटोला की कालीपूजा प.सिंहभूम जिले भर में अपनी भव्यता हेतु विख्यात है । प्रत्येक वर्ष काली माता के दर्शन, भव्य पंडाल, मनमोहक विद्युत सज्जा तथा प्रसाद ग्रहण करने दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग आते है । बैठक में मुख्यरूप समिति के संरक्षक तपन कुमार मित्रा , राजीव नयनम् , संभु दयाल अग्रवाल , सुशील चौमाल , रमेश खिरवाल , पवित्र भट्टाचार्य , सचिव त्रिशानु राय , गोपाल चटर्जी , वेदांत खिरवाल , बिनोद दाहिमा , दीपक शर्मा , इंद्रजीत सिंह रंधावा , मो.निजाम , विजय गर्ग , देबजीत चटर्जी , वकील खान , नारायण पाड़िया , संदीप भवसार , सुनील रुंगटा , अशोक शर्मा , राजीव गुप्ता ,अभिषेक मिश्रा , मानस घोष , संजू पोद्दार , जी.पी. गुप्ता , गौतम सरकार , चित्तरंजन दास , मनोज साव , किशोर ठक्कर आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker