FeaturedJamshedpurJharkhandNational

धूमधाम से मनाई जाएगी काली पूजा

संरक्षक राजीव नयनम का हुआ अभिनंदन

चाईबासा : आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति , चाईबासा की बैठक सोमवार को देर शाम टाटा रोड़ स्थित सनसाईन रेस्टोरेंट में समिति के अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव की अध्यक्षता में हुई । सर्वप्रथम आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति , चाईबासा के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार और झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश महासचिव राजीव नयनम को भारत के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ( इंडिया) का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर समिति की ओर से राजीव नयनम का विधिवत रूप से अभिनंदन कर बधाई दिया गया।
बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा पूरे विधि-विधान के साथ मनाने का निर्णय लिया गया । काली पूजा में प.बंगाल “चंदन नगर” के आकर्षक विधुत सज्जा , मेदनीपुर ” कांति ” के कुशल कारीगरों द्वारा प्रतिमा व भव्य पंडाल का निर्माण किया जाएगा । प्रतिमा विसर्जन में राउरकेला ” उड़ीसा “की आतिशबाजी , च्वलंत विधुत सज्जा व साउंड सिस्टम लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे ।
साथ ही पूजा में प.बंगाल ,रामगढ़ , सिनी , जमशेदपुर , चाईबासा की ताशा पार्टी भी रहेंगे । बैठक में समिति के संरक्षक तपन कुमार मित्रा , संभु अग्रवाल , राजीव नयनम , सुशील चोमाल , रमेश खिरवाल , पवित्र कुमार भट्टाचार्य , अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव , सलाहकार विनय कुमार ठाकुर , सचिव त्रिशानु राय , वेदांत खिरवाल , गोपाल चटर्जी , रौशन कुमार , दीपक शर्मा , चित्तरंजन दास , मो.सलीम , किशोर ठक्कर , अनुज चौधरी , शुभम शर्मा , रौशन अग्रवाल , विजय गर्ग , अनूप जोशी , अशोक शर्मा , संजय गर्ग , देबजीत चटर्जी , मानस घोष , महेश रुंगटा , आनंद प्रियदर्शी , गौतम सरकार , संदीप भवसार , संजय पोद्दार , राजीव गुप्ता , राजेश कुमार , शैलेश सिंहदेव , रामानुज सिंह , नरेश निषाद , राजा सिन्हा , मिथिलेश झा आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button