धालभूमगढ़ में पानी रोको पौधा रोपो उत्सव मनाया गया
जमशेदपुर। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत अभियान पानी रोको पौधा रोपो को मद्देनजर रखते हुए एक ग्राम में आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर परमेश्वर भगत के द्वारा धालभूमगढ़ प्रखंड के रावतारा पंचायत के केंद्रबनी गांव में उत्सव के रूप में अनिल कुमार मन्ना के जमीन में आम बागवानी का पेड़ पौधों का पूजा करते हुए वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ किया गया। साथ ही साथ वृक्षारोपण के पश्चात.रावतारा पंचायत में स्थित गुडगईकोचा जूरीऑल डैम का भी निरीक्षण उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया एवं लोगों को मंतव्य के आधार पर डैम से होते हुए नाली निकालने का प्रस्ताव रखा गया l और कहा गया कि अगर इसमें नाली की निकासी होती है तो गांव बाबईडा, बाशाजोर, झारबेड़ा एवं अन्य गांव को .350 एकड़ जमीन को सिंचाई से संबंधित लाभ उत्पन्न होंगे।
इसी क्रम में उपस्थित अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सदानंद महतो प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रखल चंद्र पाल असिस्टेंट इंजीनियर, कनिया अभियंता, पंचायत सेवक ,रोजगार सेवक एवं मुखिया उपस्थित थे।