FeaturedJamshedpur

धालभूमगढ़- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा, आवास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अदिति सिंह
कोकपाड़ा पंचायत में लंबित आवासों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए
धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया । इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा आदि योजनाओं में कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभी रोजगार सेवकों को रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को शत प्रतिशत क्लियर करने का सख्त निर्देश दिया गया । साथ ही मनरेगा अंतर्गत 2019-20 के योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि सभी रोजगार सेवक पंचायतों में कम से कम 250 मानव दिवस प्रतिदिन सृजित करना सुनिश्चित करेंगे। मनरेगा से संबंधित सभी पेंडिंग जिओ टैग को भी क्लियर करने का सख्त निर्देश दिया गया । साथ ही प्रखंड अंतर्गत सभी राजस्व ग्राम में 5 -5 योजनाओं को प्रारंभ करने को कहा गया । इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राखल चंद्र पाल, प्रखंड समन्वयक सजल खां, सभी रोजगार सेवक तथा सभी पंचायत सचिव एवं अन्य मौजूद रहे ।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा के दौरान सभी पंचायत सेवकों को अपने-अपने पंचायत अंतर्गत अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की सख्त हिदायत दी गई। समीक्षा बैठक के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कोकपाड़ा पंचायत में आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया गया ।मौके पर उन्होने लाभुकों को निर्धारित समयावधि में आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button