धालभूमगढ़ क्षेत्र में 32 प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण, बीडीओ ने दिए पूरा करने के निर्देश
धालभूमगढ़ प्रखंड में 32 प्रधानमंत्री आवास अभी अपूर्ण हैं। बीडीओ बबली कुमारी ने निर्देश दिया कि इन सभी अपूर्ण आवासों को जल्द बनाया जाए। रविवार को प्रखंड के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित कर्मचारी अपूर्ण आवास का जल्द निर्माण करने को लेकर जुट गए हैं। सभी इंजीनियरों से कहा गया है कि वह अपूर्ण आवास जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने बताया कि हाथी के आतंक वाले इलाकों में बिजली विभाग को भी बिजली की व्यवस्था करने को कहा गया है। कुछ दिन पहले बैठक कर बिजली विभाग को इस बात का निर्देश दिया गया है। अब उनसे कहा गया है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू करें। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कहा गया है कि जितनी भी जल मीनार खराब है उन्हें ठीक करने का काम शुरू किया जाए। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पहले भी जलमीनार ठीक करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।