ChaibasaFeaturedJharkhand

दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल गुवा में अभिभावकों एवं शिक्षकों की बैठक डीएवी के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से गुआ का नाम रोशन कर सकेंगे -प्राचार्य डॉ मनोज कुमार

गुआ।।सेल से संबद्ध दयानंद एंग्लो वैदिक पब्लिक स्कूल, गुआ में बच्चों की शिक्षा के विकास के लिए स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षकों की बैठकआयोजित की गई।इस अवसर पर बच्चों के अर्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा की उत्तर पुस्तिका सह रिजल्ट कार्ड अभिभावकों को दिखाई गई एवं बच्चों के लिए पब्लिक डिमांड को पूरा किए जाने की मांग शिक्षकों के द्वारा की गई । कक्षा एल के जी से द्वादश वर्ग के अभिभावकों की भीड़ विद्यालय परिसर में घंटो लगी रही । विभिन्न कक्षाओं में बच्चों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह आवागमन के दौरान देखा गया । इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि सेल गुआ प्रबंधन डीएवी को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आने वाले भविष्य में बच्चे शिक्षा के माध्यम से गुआ का नाम रोशन कर सकेंगे।बच्चों के हित में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के तहत बच्चों की बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कंप्यूटर की प्रयोगात्मक वस्तुओं में विस्तार के अलावा प्रयोगशाला,चार कक्षाओं का निर्माण पर चर्चा की गई। स्कूल को पूरी तरह से सुसज्जित किए जाने पर विचार रखे गए। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की मांग है कि प्रत्येक छात्र का न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत कम से कम 60% होना चाहिए, ताकि बच्चों का भविष्य स्वाभाविक रूप से बेहतर हो। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों में अनिरुद्ध उपाध्याय, विकास मिश्रा, सत्येंद्र राय, शशि भूषण तिवारी, एसके पांडेय, जय मंगल साव, दीपा राय,नीलम सहाय, आकांक्षा सिंह,पुष्पांजलि नायक, विनोद कुमार साहू, अरविंद कुमार साहू, पंकज कुमार, अनिरुद्ध दत्ता, अंजन सेन, श्रीपर्णा चक्रवर्ती व अन्य की उपस्थिति देखी गई

Related Articles

Back to top button