द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन में मनायी गयी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती
जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मनाई गई. विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल उपस्थिति थी. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया. मंच पर इतिहास विभाग के के कमलेंद्र भी उपस्थित थे. प्राचार्या ने अपने उद्घोषक में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एक विचारधारा है और सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेना चाहिए. मंच का संचालन एन. एस. एस के प्रोग्राम अफसर भौतिकी विभाग के डॉक्टर सुलेखा ने किया. उन्होंने कहा कि स्वामी जी का आध्यात्मिक विचार आज के युग को प्रसांगिक है. आगे यह भी कहा कि स्वामी जी ने शिकागो और कन्याकुमारी में जिस उत्साह और लगन के साथ व्याख्यान दिए थे. वैसे ही एकाग्रता और ध्यान मग्न होने की आवश्यकता हमारे छात्रों की है. प्रो राकेश पांडेय एवं दीप्ति कश्यप ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए. छात्रा काजल पांडे, बुलबुल सिंह और त्रिशा कुमारी ने भी अपना विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ अरुंधति दे, डोरिस दास, डॉ पूनम रजक, दीप्ति कश्यप, रंजना दत्ता, डॉ उषा सिंह, डॉ श्वेता शर्मा आदि उपस्थित थे।