FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जेंडर हिंसा के खिलाफ युवा का 16 दिवसीय अभियान के तहत मीडिया इंटरफेस सभी तरह की हिंसा से मुक्त हो हमारा समाज

स्वास्थ्य केंद्रों में विकलांग लड़कियों के लिए अनुकूल सैनिटरी पैड की उपलब्धता की मांग

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम ,क्रिया, न्यू दिल्ली के तहत 9 दिसंबर 2023 को जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान असमानता से समानता, सबकी गिनती एक समान के तहत मीडिया इंटरफेस किया गया । । युवा संस्था की अध्यक्ष उषा सबिना देवगम ने अब तक के अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अभियान समुदाय , पंचायत, शिक्षण संस्थानों, प्रखंड एवं जिला स्तर पर अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से लोगों को हिंसा के खिलाफ जागरूक किया गया और समावेशी रणनीतियां बनाने की पहल की गई। उन्होंने कहा कि हिंसा से जुड़े दृश्य एवं अदृश्य मुद्दों को जरूर बाहर निकले ताकि सबका अधिकार सुरक्षित हो और हिंसा मुक्त समाज की स्थापना हो सके।झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार जी ने बताया अभियान के दौरान लड़कियों, महिलाओ,विकलांग जनों कि सुविधाओं से पहुंच तक के बीच के गैप किस तरह से प्रभावी है और विकलांग लड़कियों को माहवारी के दौरान जो सेनेटरी पैड की अनुकूलता का सामना करना पड़ रहा है इसे लेकर पत्रकारों से अर्जी की कि न्यूज के माध्यम से सरकार तक सेनेटरी पैड के साइज, डिजाइन व कम दर कीमत की पैरवी करें। उपस्थित विकलांग लड़कियों ने भी कहा कि सेनेटरी पैड की निशुल्क व्यवस्था की जाए और सार्वजनिक स्थानों को सुगम बनाया जाए ताकि हम आसानी से पहुंच बना सके किसी पर निर्भर होना ना पड़े। स्वास्थय सेवा प्रदाताओं ने कहा कि गांव की आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को और बेहतर व मजबूत किया जाए।गर्भ समापन से जुड़ी सुविधाओं की उपलब्धता हो। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से चंद्रकला मुंडा एवं अंजना ने किया। मीडिया इंटरफेस प्रखंड के सभी पत्रकार, विकलांग लडकियां, स्वास्थय सेवा प्रदाता, पंचायत प्रतिनिधि, कलेक्टिव महिला, लीडर लडकियां उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनने में युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button