FeaturedJamshedpur

दो महीने बाद भी नहीं मिला लापता युवक, मां ने सुनायी भाजपा नेता विकास सिंह को अपनी व्यथा

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. मानगो डिमना चौक के समीप पुष्पांजलि अपार्टमेंट के रहने वाला युवक का अभि तक कोई सुराग नहीं मिला है. लापता युवक राहुल श्रीवास्तव बीते एक अगस्त से अपने घर से लापता है. राहुल श्रीवास्तव की मां कंचन श्रीवास्तव ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी व्यथा सुनायी. उसकी मां ने विकास सिंह कहा कि 1 अगस्त से मेरा बेटा घर से लापता है. उन्होंने बताया कि राहुल श्रीवास्तव ओला में गाड़ी चलाया करता था. बीते 1 अगस्त को अपनी मां को बताया कि मुझे ओला से चांडिल जाने का ऑर्डर मिला है, मैं चांडिल जा रहा हूं. दोपहर तीन बजे जब राहुल की मां ने राहुल को फोन किया, तो उसका दोनों मोबाइल स्विच ऑफ बताया. राहुल की मां को लगा कि उसका मोबाइल का बैटरी डाउन हो गया होगा. इसलिए रात भर इंतजार की और सुबह 2 अगस्त को एमजीएम थाने में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी की बात बतायी.
उन्होंने बताया कि राहुल के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं. छोटा भाई भी बाहर रहता है. राहुल के परिजन एसपी से भी मिलकर अपनी परेशानी और बेटे की गुमशुदगी की बात बतायी थी. लगभग दो महीने बीत जाने के बाद आज तक राहुल का पता नहीं चल पाया. राहुल की मां कुछ कहने से पहले रोने लगती है. राहुल की मां कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि हर दरवाजे में जाकर बेटे की गुमशुदगी की बात बतायी. मंदिरों में भी जा कर पूजा किया, लेकिन मेरा बेटा का पता नहीं चला. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने राहुल श्रीवास्तव की मां को हिम्मत रखते हुए कहा है कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर हम लोग राहुल श्रीवास्तव को खोजने की बात कहेंगे.

Related Articles

Back to top button