FeaturedJamshedpurJharkhandNational

दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का हुआ समापन

आत्मरक्षा का सबसे सही माध्यम है कराटे : विकास सिंह

झारखंड शोरिन-रियु- मात्सस्याशी-करटे-डु- एसोशियेसन की ओर से मानगो मून सिटी के कम्युनिटी हॉल में आयोजित चतुर्थीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 26 और 27 नवंबर को किया गया, पहला दिन रविवार 26 नवंबर 2023 को एकल काता का शुभारंभ हुआ और दूसरा दिन सोमवार 27 नवंबर 2023 को एकल कुमिते का ।
इस टूर्नामेंट का आयोजन संस्था के संचालक सिहान जितेंद्र कुमार शर्मा के देखरेख में हुआ । इस टूर्नामेंट में के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे स्वामी विशुद्ध नंदन भीकू, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, संस्था के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन भाजपा नेता विकास सिंह, ऑर्गेनाइजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह।
इस टूर्नामेंट में उड़ीसा, बंगाल, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ आदि राज्य के करटेकारों ने हिस्सा लिया,
दूसरे दिन एकल कुमिते में पदक प्राप्त करने वाले करटेकारो के नाम क्रमशः इस प्रकार हैं- गर्ल्स कुमिते- 20 से 25 किलोग्राम- गोल्ड मेडल -आद्रिका राय (बंगाल), सिल्वर मेडल -अदिति बागरिया (झारखंड),ब्रोंज मेडल- आरोही विश्वकर्मा (बिहार) 25 से 35 किलोग्राम गर्ल्स कुमिते- गोल्ड मेडल- हर्षिका सिंह (बिहार), सिल्वर मेडल-नेहा शर्मा (झारखंड), ब्रोंज मेडल- नवस्मिता नायक (उड़ीसा)| बॉयज कुमिते 35 से 40 किलोग्राम – पहला स्थान -विनायक सेन गुप्ता (उड़ीसा), दूसरा स्थान- राजदीप प्रधान (बंगाल), तीसरा स्थान धैर्य अग्रवाल (झारखंड),
60 से 70 किलोग्राम- बॉयज कुमिते- ब्लैक बेल्ट कुमिते- पहला स्थान- पंकज कुमार महतो (उड़ीसा), दूसरा स्थान- भीमसेन (बिहार), तीसरा स्थान- ज्योति रंजन (झारखंड)|
ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब झारखंड को मिला और रनरअप का खिताब उड़ीसा को प्राप्त हुआ |

Related Articles

Back to top button